उमर अब्दुल्ला ने की उद्धव ठाकरे की तारीफ
 



श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की प्रशंसा की हैं। उन्होंने कोरोना वाइरस के कारण उत्पन्न हुए हालातो से निपटने के लिए उद्धव ठाकरे की प्रशंसा की हैं। उमर ने ट्वीट किया, ‘‘उद्धव ठाकरे का नया रूप देखने को मिल रहा है।’’




महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अधिक  मामले होने के बावजूद कोविड-19 संबंधी हालात से निपटने के तरीके को लेकर उद्धव ठाकरे की विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रशंसा की जा रही है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के अब तक 661 मामले सामने आए हैं और राज्य में 32 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।