अब WhatsApp पर एक ही बार मैसेज फॉरवर्डकर पाएंगे 


नयी दिल्ली। गलत अफवाहों और गलत समाचारों पर लगाम लगाने के लिए व्हाट्सएप्प ने फॉरवर्ड की सुविधा में बदलाव किया हैं जिसके तहत अब व्हाट्सएप्प  का युसर्स अब सिर्फ एक बार ही अपने सन्देश (मैसेज) को फारवर्ड कर पायेगा ।





 


 युसर्स इससे पहले एक मैसेज को पांच लोगो तक फारवर्ड कर सकते थे।  पहले फर्जी खबरों को फैलने से रोकने के लिए व्हाट्सएप ने संदेश के साथ यह जानकारी देने की शुरुआत भी की थी कि इसे फॉरवर्ड किया गया है या नहीं। फेसबुक के स्वामित्व वाली मेसेंजिंग एप ने कहा कि कोरोना वायरस संकट के बीच आपस में जुड़े रहने के लिए लोग व्हाट्सएप का सक्रियता से उपयोग कर रहे हैं।


ऐसे समय में गलत जानकारियों को फैलने से रोकने के लिए उसने यह नया फीचर पेश किया है। व्हाट्सएप की ओर से यह कदम ऐसे समय उठाया गया है, जब दुनियाभर के सरकारें फर्जी खबरों से निपटने की चुनौती का सामना कर रही हैं।